August 3, 2020
जलसंसाधन विभाग ने खोला खूंटाघाट का गेट, अध्यक्ष और सभापति ने की रस्म अदायगी, पानी देख किसानों में खुशी

बिलासपुर. किसानों की खड़ी फसल को लेकर लगातार पानी की मांग को ध्यान में रखते हुे आज खूंटाघाट का आबीएस खोल दिया है। खेत तक पानी पहुंचने की खबर के बाद किसानों के चेहरे खिल गये हैं। बताते चलें किसानों की फसल को इस समय पानी का बेसब्री से इंतजार था। पानी की कमी के