बिलासपुर. उप संचालक खनिज शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज अमला द्वारा खनिज मिट्टी, मुरूम की अवैध उत्खनन संबंधित शिकायत का मौका जांच किया गया। जांच के दौरान ग्राम रमतला में 1 नग हाईवा एवं 1 नग पोकलेन मशीन से खनिज मिट्टी, मुरूम का उत्खनन करते पाया गया। मौके पर उक्त उत्खनन से संबंधित