March 16, 2021
चंदन केसरी की खबर का असर : ग्रामीणों की शिकायत के बाद जागा खनिज विभाग

बिलासपुर. चंदन केसरी की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है।अरपा नदी में चल रहे रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पोकलेन व ट्रैक्टरों को जब्त किया है।मालूम हो कि 11 मार्च को “कांग्रेस नेताओं के सरक्षण में धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत घाटों से उत्खनन”