मुंबई. ‘कभी कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसी खूबसूरत फिल्‍मों में धुनों को शायरी की तरह पिरोने वाले दिग्‍गज फिल्‍म संगीतकार खय्याम (92) को गंभीर हालत में सुजय अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. पिछले हफ्ते फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार और पद्म भूषण से नवाजे गए मोहम्‍मद