बिलासपुर. गत दिनों सरयूपारी विप्रसंघ खारंग परिक्षेत्र के अंतर्गत विप्र समाज बिरकोना के सौजन्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम बिरकोना में आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यक्रम का प्रारंभ आराध्य भगवान् श्री परशुराम के पूजन माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन व रामभिक्षुक महराज के तैलप्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। बेबी कु रिद्धि कु सिद्धि गौरहा