August 12, 2021
आजादी की क्रांति के नायक खुदी राम बोस एवं सामाजिक क्रांति की प्रणेता मिनी माता को कांग्रेसियों ने किया याद

बिलासपुर. अदम्य साहसी महान शहीद क्रांतिकारी खुदी राम बोस को शहादत दिवस एवं पूर्व सांसद महान समाज सेवी करुणा माता या मिनी माता को पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनों ने याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम के संयोजक सैय्यद जफर अली, कार्यक्रम के सभापति माधव चिन्तामन ओत्तलवार, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन