August 19, 2019
दीपा मलिक ने खेलों को सबसे बड़ा सम्मान पाकर पीएम मोदी के इस जज्बे को किया सलाम

नई दिल्ली. इस साल खेल के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न जीतने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट दीपा मलिक (Deepa Malik) ने यह सम्मान अपने पिता बाल कृष्णा नागपाल को समíपत किया है और साथ ही कहा है कि उनका यह सम्मान सही मायने में ‘सबका साथ-सबका विकास’ है. दीपा को शनिवार को भारत सरकार