भोपाल. जिले के मुख्‍य न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी निशीथ खरे के न्यायालय में चिटफण्‍ड कंपनी खोलकर आमजनो से पैसा निवेश कराकर  धोकाधडी करने वाले आरोपी वचन सिंह ने जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया और निर्दोष होने की बात कही है। अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि आरोपी द्वारा कारित अपराध गम्‍भीर प्रकृति का है। प्रकरण की