February 26, 2020
ये थे दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के कुछ ही दिन में हुई मौत

टोक्यो. जापान (Japan) के चितेत्सु वतनाबे का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त करने के 11 दिन बाद निधन हो गया. 112 साल के वतनाबे को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वतनाबे का रविवार की रात निधन हुआ. उन्होंने 12 फरवरी को आधिकारिक रूप से निगाता प्रांत के जोएत्सु के एक नर्सिग