February 24, 2020
CAA के विरोधियों पर गिरिराज सिंह ने दिखाये तीखे तेवर, ‘ये देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं’

अररिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने CAA पर बयान दिया है. देशभर में हो रहे CAA के विरोध पर उन्होंने कहा कि यह विरोध CAA का नहीं है बल्कि यह विरोध धारा 370 और राममंदिर का हो रहा है. ये लोग देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं लेकिन भारतवासी इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं