बिलासपुर. शनिवार को आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र के योग साधको द्वारा गीता जयंती मनाई गई| इस अवसर पर योग गुरु महेश अग्रवाल,राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त मधुमेह जागरूकता अभियान डॉ नरेन्द्र भार्गव, अश्विन व्योहार सहित योग साधक उपस्थित रहें, इस अवसर पर सामूहिक योग अभ्यास के साथ हवन आरती भी की गई एवं सभी लोग स्वस्थ रहें