बिलासपुर. गुड फ्राइडे पर न्यायधानी के सभी चर्चों में विशेष आराधना की गई। ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया। डिसाइपल्स आफ क्राइस्ट चर्च सिविल लाइंस समेत सेक्रेट हार्ट चर्च, सेंट पलोटी चर्च समेत अन्य सभी चर्च में सुबह से भीड़ रही। शहर के सभी चर्च में विशेष आराधना हुई,