October 30, 2020
स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते के सपनों को पूरा करेंगें : भूपेश बघेल

मरवाही. मरवाही विधानसभा के गौरेला ब्लाक के बस्ती बगरा में एक महती चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्ती बगरा से डॉ. भंवर सिंह पोर्ते का लगाव रहा है. उन्होंने अपनी अंतिम सांसे यही ली थी उनकी बेटी अर्चना पोर्ते मंच पर उपस्थित है. सभा को संबोधित करते हुए