August 22, 2020
हाथी से नुकसान के मुआवजा के लिये भटक रहे ग्रामीण

सूरजपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के प्रतापपुर वन परी क्षेत्र के टुक्कू डाँड़ सर्किल के ग्राम मशगा में 4 हाथियों के दल ने 14 अगस्त की रात को ग्रमीणों के फसलों को नुकसान पहुँचाया था । जिसमे ग्रमीणों के गन्ना, मक्का, धान, उड़द, और ग्रमीणों के सिचाई में आने वाले पाइप को नुकसान पहुँचाया था। जिसके