बिलासपुर.सुबह समय लगभग 11:45 बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला-बिलासपुर थाना-बिल्हा क्षेत्रांतर्गत ग्राम-उमरिया, पीपल चौक के पास तीन मोटर-सायकल सवार लोगों को पिकप वाहन CG10 C 3200 एक्सीडेंट कर भाग गई हैं। सूचना पर डायल 112 की टीम बिल्हा ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।