March 10, 2022
सेवा एक नई पहल के द्वारा बच्चों को स्कूल की सामग्री वितरित की गई

बिलासपुर. ग्राम घुरू के सरस्वती शिशु मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई lजो गांव में स्थित महामाया मंदिर से होते वापिस विद्यालय पहुंची और उसके बाद नव प्रवेश पाए बच्चों का पारंपरिक विधि विधान से यज्ञ हवन कर विद्यारंभ संस्कार किया गयाl जिसमें शाला के प्राचार्य महेश सूर्यवंशी एवम शिक्षिका बहने सती कश्यप