जतारा/टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 11.03.2017 की रात्रि 11:00 बजे ग्राम चतुरकारी स्थित आंगनबाड़ी के पास आम रास्‍ते पर फरियादी राममिलन को रास्‍ते में रोककर आरोपीगण ने एकराय होकर लाठी, लोहांगी से उसकी मारपीट की। फरियादी/आहत को बचाने आये मनोहर की भी मारपीट आरोपियों द्वारा की गई। मौके पर