May 19, 2022
यादव समाज की मांग : शासन, छोटेलाल यादव के गुनाहगार आबकारी विभाग के आनंद वर्मा को तत्काल गिरफ्तार करे

बिलासपुर. यादव समाज बिलासपुर ने शासन से मांग की है कि ग्राम चिल्हाटी निवासी स्वर्गीय छोटेलाल यादव के हत्यारे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आनंद वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर उनके साथ गए कर्मचारियों और उन्हे सहयोग करने वाली सहायक आयुक्त पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञात हो की आनंद वर्मा अपने साथ 15,20 लोग