November 15, 2020
सबकी मंगलकामना को लेकर मुख्यमंत्री ने झेला सांट का प्रहार : गौरा-गोरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

रायपुर. हमेशा की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। हर बार गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे, उनके निधन के कारण इस साल यह परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई।