November 9, 2022
बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं जुर्माना से दंडित किया

सागर. बलात्कार करने वाले आरोपी श्याम पिता कूरे धानक निवासी-ग्राम जनमापुर परासिया थाना-रहली जिला-सागर को द्वतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) श्री आर. प्रजापति तहसील-रहली जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा-376(3), 376(2)(एन) भादवि सहपठित धारा- 5(एल)(एन) /6 पाक्सों एक्ट 2012 के तहत आजीवन सश्रम कारावास की सजा एवं जुर्माने से दंडित