बिलासपुर. अकलतरा से आगे ग्राम परसाही का रहने वाला भागचंद नाम का अधेड़ व्यक्ति अचानक अस्वस्थ होने पर सिम्स में उपचार हेतु दाखिल हुआ़ l आर्थिक रुप से कमज़ोर भागचंद के साथ अपना कोई न था अकेले ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते भाग चंद को स्वास्थ्य लाभ हेतु दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी l