July 12, 2022
जन चौपाल में दिव्यांग विरेन्द्र का तत्काल बना राशन कार्ड

बिलासपुर. तखतपुर तहसील के ग्राम मोछ निवासी दिव्यांग विरेन्द्र नवरंग की समस्या आज जन चौपाल में तत्काल दूर हो गई। जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में विरेन्द्र ने कलेक्टर सौरभ कुमार के सामने अर्जी लगाई कि उनका राशन कार्ड विगत चार वर्षाें से नहीं बन पा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी