March 20, 2020
कोटवार घर में ताला लगाकर छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने गया चोर ने नगद,बर्तन कर दिया पार

बिलासपुर. कोटा क्षेत्र के ग्राम रानीसागर के कोटवार को घर में ताला लगाकर परिवार सहित छट्टी कार्यक्रम शामिल होने जाना महँगा पड़ा। चोर ने सुने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगद 8000 रु ,कांस की दो नग थाली, लौटा, गिलास सहित 15 हजार का सामान चोरी कर ले गया। कोटा पुलिस ने अज्ञात