December 10, 2020
हत्या के प्रयास के आरोपियों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास

जतारा/टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 13.12.2018 के सुबह 10 बजे फरियादी ग्राम सतवारा में घर से खेतों की जुताई करने के लिए ग्राम सैंपुरा जाने के लिए ट्रैक्टर निकाल रहा था तभी घर के सामने अभियुक्त प्रीतम निरंजन एवं लखन निरंजन निवासी सतवारा कट्टा लिए आए और जमीनी रंजिश