May 30, 2021
करोड़ों में बेच दी गई ग्राम सोठी की सरकारी जमीनों को, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका संदेहास्पद

बिलासपुर. मस्तूरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोठी के सरकारी जमीनों में बंदरबांट किया जा रहा है। खसरा नंबर 162 में 10 एकड़ सरकारी भूमि है। इस जमीन को प्राप्त करने के लिए गांव के ही किसानों ने स्वयं भूमिहीन बताकर सरकार से पट्टे की मांग की। सरकार ने दो एकड़ और एक एकड़