लगातार घबराहट होना या अचानक कभी भी घबराहट होने लगना सामान्य समस्या नहीं है। समय रहते इसके अन्य लक्षणों को पहचानकर इसका इलाज करना जरूरी होता है… कुछ लोगों को हर समय घबराहट होती है रहती है तो कुछ लोगों को अचानक ही इस तरह की समस्या कभी भी और कहीं भी घेर लेती है।