Tag: घाटमुड़ा

पदयात्रा निकाल भूविस्थापितों ने किया गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव

कोरबा. घाटमुड़ा से विस्थापित और गंगागनगर में पुनर्वासित परिवारों की लंबित समस्याओं को लेकर पूर्व घोषणा के अनुसार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों भूविस्थापितों ने आज गंगानगर से पांच किमी. पदयात्रा करके एसईसीएल के गेवरा मुख्यालय का घेराव किया तथा कार्यालय के मुख्य दरवाजे को जाम करके धरना पर बैठ गए। महाप्रबंधक एस

घाटमुड़ा विस्थापितों की मांगों पर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की माकपा ने

कोरबा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गंगानगर ग्राम में बसाए गए घाटमुड़ा के विस्थापित परिवारों की मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। आज इस आशय का ज्ञापन माकपा जिला सचिव प्रशांत झा के साथ किसान सभा नेता जवाहर सिंह कंवर, रामायण कंवर, दीपक साहू, संजय यादव आदि ने एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र के
error: Content is protected !!