December 7, 2021
सड़क निर्माण घोटाले में एमडी अनिल राय एवं ठेकेदार सहित अन्य के विरुद्ध न्यायलय ने दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर के लिए बने रिंग रोड में 94 करोड के घोटाला में एमडी अनिल राय एवं निर्माण करता ठेकेदार सहित अन्य अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना ( FIR ) दर्ज करने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंबिकापुर ने आदेश जारी किया है। 5000 पेजो के दस्तावेज के साथ न्यायालय में परिवाद किया था प्रस्तुत डी०के०