February 18, 2020
मिशन एवं झाराडीह समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद

बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा-नैला स्टेशनों के मध्य किमी. 666/20-22 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 338 (मिशन फाटक) को, दिनांक 20.02.20 (गुरूवार) प्रातः 08 बजे से शाम 06 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार