बिलासपुर. रेलवे के सेवारत एवं सेवानिवृृत्त कर्मचारियों और लाभार्थियों के चिकित्सा पहचान-पत्र को देशव्यापी स्तर पर उपयोगी बनाने डिजीटलीकरण करते हुये एकीकृृत मेडिकल आईडी (UMID) कार्ड आनलाइन जारी की जा रही है। अधिकांश कर्मचारियों की एकीकृृत मेडिकल आईडी कार्ड जारी की जा चुकी है। जिन सेवारत एवं सेवानिवृृत्त कर्मचारियों और लाभार्थियों ने एकीकृृत मेडिकल आईडी