बिलासपुर. पैथोलॉजी विभाग सिम्स बिलासपुर द्वारा चिकित्सा शिक्षा संचालक एवं संरक्षक डॉ आर के सिंह के मार्गदर्शन में एवं मुख्य अतिथि डॉ तृप्ति नगरिया अधिष्ठाता सिम्स बिलासपुर की गरिमामयी उपस्थिति में ज्ञानार्जन की निरंतरता को मद्देनज़र रखते हुए  एक  ‘ वेबिनार’ का आयोजन  10 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच किया गया।