June 14, 2020
पाकिस्तान से जाम्बिया तक ‘गुलाम’, चीन के ‘चक्रव्यूह’ में फंस चुके हैं दुनिया के ये सभी देश

नई दिल्ली. पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना (Corona) से जूझ रही है. दुनिया जानती है कि चीन के वुहान से फैला ये वायरस किस तरह महामारी का रूप ले चुका है, लेकिन आज हम बात चीन के कोरोना वायरस की नहीं बल्कि उसके कब्जे वाली कर्जनीति की करेंगे. चीन दुनिया को अपने कर्जनीति से गुलाम बनाने की