November 14, 2020
हस्त निर्मित गोबर के दियो से दिव्यांग कर रहे प्रदेश को रोशन

रायपुर. राजधानी के नवयुग दिव्यांग समूह एवं छत्तीसगढ़ की बेटी के नाम से प्रसिध्द प्रियंका बिस्सा द्वारा ऑर्गेनिक गोबर के दिया ने अनोखी मिसाल कायम किया है । कोरोना महामारी के कारण समूह के सदस्यों को आर्थिक रूप से भारी छती पहुंची ऐसे में सदस्यों ने आपस में पैसे जमा कर राशन की व्यवस्था किया