बिलासपुर. सुधीर दिग्गीकर, सीईओ, अपोलो हॉस्पिटल इन्टरप्राईज लिमिटेड, ओडिसा, आंध्रप्रदेश व छत्तीसगढ़ क्षेत्र ने बताया कि यह शायद पहला ऐसा बजट है जो कि हेल्थ केयर पर सर्वाधिक केंद्रित है। देश में फैली पैनडेमिक की स्थिति ने हेल्थकेयर को सबसे पहली आवश्यकता बना दिया है जो कि आज परिलक्षित बजट में परिलक्षित हो रहा है।