July 3, 2020
ग्राम जरेली में छोटी नर्मदा नदी को अतिक्रमण से किया गया मुक्त

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के निर्देश पर तखतपुर विकासखंड के ग्राम जरेली में छोटी नर्मदा नदी में किये गये अतिक्रमण को राजस्व विभाग के अमले द्वारा मुक्त किया गया। छोटी नर्मदा नदी जो एक नाले में रूप में प्रवाहित हो रही है। इस नदी पर अतिक्रमण कर 164 फीट लम्बी दीवाल बना ली गई थी।