February 5, 2023
छत की मरमत के पैसे नही थे तब ऐसे समय में प्रधानमंत्री आवास बना सहारा : रामफूल बैगा

बिलासपुर. जनपद पंचायत कोटा के करका निवासी श्री रामफूल बैगा जिनके पास अपने घर के मरम्मत करवाने के लिये पैसे नहीं थे आज उनके पास अपना पक्का मकान है जो संभव हुआ है प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से। श्री रामफूल अपने बच्चों के साथ खुशहाली और आनंद के साथ अपने नए आवास में रह रहे है।