November 7, 2022
मनरेगा की शासकीय रकम को गबन कर 2 वर्ष से फरार आरोपी चढ़ा पचपेड़ी पुलिस के हत्थे

बिलासपुर. पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप कुमार देवांगन पिता अमृत लाल देवांगन पता जनपद पंचायत कार्यालय मस्तूरी थाना मस्तूरी बिलासपुर जो जनपद पंचायत मस्तूरी मनरेगा शाखा में सहायक ग्रेड के पद पर पदस्थ है दिनांक 7.10.2020 को थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम गोडाडीह पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाकपाल