बिलासपुर. कोरोना विभीषिका के पश्चात् जन मानस में सांस संबंधी परेशानियां आम हो रही है इन्ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए आध्यात्मिक संस्था ब्रम्ह कुमारी विश्व विद्यालय राजकिशोर नगर की शाखा प्रमुख मंजू बहिन जी ने सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को एक कीमती ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर मशीन निशुल्क जन हितार्थ प्रदान की ।