November 21, 2020
बापा जलाराम की 221 वीं जयंती मनी, भजन कीर्तन में महापौर हुए शामिल

बिलासपुर. जलाराम सेवा मंडल के तत्वावधान में कार्तिक शुक्ल स’मीं पर शनिवार को टिकरापारा स्थित जलाराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। 221वीं जयंती मनाते हुए समाज के युवाओं द्बारा 221 किलोमीटर की यात्रा भी तय की गई। साथ ही दरिद्रनारायण सेवा के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में श्रद्बालू शामिल हुए ।