April 13, 2020
PM मोदी ने देशवासियों को दी बैसाखी शुभकामनाएं, जलियांवाला बाग में मारे गए शहीदों को भी किया नमन

नई दिल्ली. आज (13 अप्रैल) ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाने का त्योहार बैसाखी (Baisakhi) है. यह त्योहार किसानों और फसलों से जुड़ा है. पंजाबी समुदाय में इसे कृषि के नव वर्ष का प्रतीक भी माना जाता है. लेकिन 13 अप्रैल के साथ ही इतिहास की एक काली घटना भी जुड़ी हुई है. साल 1919 का