March 20, 2021
शनिचरी रपटा में ठेले वालों का कब्जा, नहीं होती कार्रवाई

बिलासपुर. शनिचरी रपटा से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। रोजाना यहां जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। छोटा रपटा होने के कारण हादसे भी हो रहे हैं इसके बाद भी अतिक्रमण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। रपटा में ठेला और सब्जी भाजी की दुकाने लगती है जिनके कारण जाम लगती