July 26, 2020
तालापारा के तैबा चौक में नाले के उपर बनाई 16 पक्की दुकानों को महापौर ने तोड़वाया

बिलासपुर. बारिश में जाम नालियों की सफाई कराने पहंचे महापौर रामशरण यादव शहर के तालापारा के तैबा चौक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां 16 से अधिक दुकानदारों ने नाली के ऊपर स्लैब पर पक्का निर्माण कर दुकानें बना ली थीं। जिसके कारण मस्जिद और आसपास के घरों के अंदर पानी घुस गया था। शनिवार