June 26, 2020
रक्षित केंद्र GPM में ‘स्पंदन’ अभियान के तहत जवानों को कराया गया योगाभ्यास

बिलासपुर.समाज और परिवार के बीच समन्यव बनाने उनका ख़्याल रखने और न जाने कितनी जिम्मेदारियां निभाती है पुलिस। लेकिन कभी कभी यही जिम्मेदारियां किसी-किसी के मन में चिंता का रूप ले लेती है और फिर वे अवसाद से घिर जाते है। इन्ही समस्याओं से पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को बचाने पुलिस महानिदेशक के द्वारा स्पंदन अभियान शुरू