November 10, 2020
बीस साल पुराने मामले में, गबन के आरोपी को 11 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वर्ष 1989 से 1999 के मध्य जिला सहकारी बैंक मर्यादित टीकमगढ़ में बैंक के कर्मचारी के रूप में बैंक में प्राप्त खातेदारों की रकम को उनके खाते में एंट्री न कर एवं कुछ जगह गलत एंट्री कर बेईमानी से अपने उपयोग हेतु परिवर्तित किया।