March 12, 2021
होने वाले पति का जीजा बनकर ठग ने बहन-भाई के बैक खाते से एक लाख 30 हजार रुपये पार कर दिये

बिलासपुर. ठग ने युवती के मोबाइल में फोन कर उसके होने वाले पति का जीजा बनकर रकम भेजने का झांसा दिया व उसका खाता नंबर, उसके भाई का एकाउन्ट नंबर लेकर एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिये। ठगी की जानकारी होने पर युवती ने आज कोनी थाना में रिपोर्ट लिखाई है। कोनी थाना क्षेत्र