September 17, 2021
बूटापारा-दोमुहानी के बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया : अभयनारायण राय

बिलासपुर. लगातार बारिश के कारण प्रदेश के नदी नाले एवं बांध छलक रहे हैं। बिलासपुर की जीवन दायिनी अरपा नदी उफान पर है। शनिचरी रपटा और अन्य पुल पुलिया पानी से पूरी तरह ढक गये। लोगों के घरों में भी पानी भरा गया। इस बीच जिला प्रशासन के आला अधिकारी और सत्ताधारी दल के नेता