May 14, 2021
धरसींवा विधायक के प्रयास से पार्षदों द्वारा 8 लाख 25 हजार के उपकरण दिया गया

खरोरा. सामुदायिक स्वस्थ केंद्र खरोरा के covit सेंटर में धरसींवा विधायक व जीवन दीप समिति के अध्यक्ष अनिता योगेंद्र शर्मा एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं डॉक्टरों के समक्ष उपाध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा पन्ना देवांगन पार्षद, डॉ सुरेंद्र गिलहरे, पार्षद भरत कुम्भकार, पार्षद कपिल नरसिंह, पार्षद मोना बबलू भाटिया, पार्षद भरती संत