November 2, 2019
जेल के अंदर 15 दिन पहले से बना रहे थे भागने का प्लान, 10 कैदी थे तैयार और केवल 4 ही भाग पाए थे,तीन गिरफ्तार

लोरमी. गौरतलब है कि 26 अक्टुबर को मुॅगेली उपजेल से जेलब्रेक कर 4 विचाराधीन बंदी इंदर उर्फ इंद्रध्वज निवासी सिलतरा, तरूण उर्फ रितेश केंवट निवासी खोंगरसरा चौकी बेलगहना, सुरेश पटेल निवासी सेरमचुवा, धीरज पटेल निवासी ग्राम दुवारी थाना गुड जिला रीवा म.प्र. जो कि सभी गंभीर पंकरणों में गिरफतार कर मुॅगेली उपजेल में निरूद्ध थे