March 25, 2020
कोरोना का कहर: ईरान में फंसे 277 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर जोधपुर पहुंचे दो विशेष विमान

जोधपुर. ईरान (Iran) में फंसे 277 भारतीयों दो विशेष विमानों में जोधपुर (Jodhpur) लाया गया है. इन यात्रियों को आर्मी सुविधाओं के बीच क्वारंटीन किया जाएगा. डॉक्टरों की विशेष टीम ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की है. बता दें ईरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में रहा है. हालांकि यहां हालात अब