Tag: जोन क्रमांक 4

मेयर रामशरण ने जोन क्रमांक 4 में 36 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड बांटा

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने बुधवार दोपहर जोन क्रमांक 4 में आयोजित सादे समारोह में 36 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का कार्ड बांटा। इस अवसर पर सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह आदि मौजूद थ्ो।

विनोबा नगर के गार्डन में पाथवे व बाउंड्रीवाल निर्माण का महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. नगर निगम जोन क्रमांक  4 के विनोबानगर वार्ड क्रमांक  27 क्रातिनगर हनुमान मंदिर गार्डन मे पाथवे व बाऊन्ङीवाल निर्माण हेतु भुमिपूजन किया गया । इसके बाद बिनोबानगर आर  8  स्टेटबैक कालोनी गार्डन मे बोर का उद्घाटन महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह एम आई सी
error: Content is protected !!